1 min read

पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या पर CM योगी नाराज, DGP-ADG को किया तलब

Atique Ahmed Dead: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के और भी अधिकारी मौजूद हैं.

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन अज्ञात हमलावरों ने पुलिस कस्टडी में दोनों की हत्या की है. अतीक के मारे जाने की खबर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी राज कुमार विश्वकर्मा और एडीजी प्रशांत कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) को शनिवार देर रात ही तलब कर लिया है. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. माना जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ अहमद के मारे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत नाराज हैं.

प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस दौरान सीएम आवास पर DGP आरके विश्वकर्मा, स्पेशल DG कानून व्यस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं अन्य पुलिस अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं

अतीक और अशरफ को तीन अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी. जब वह मेडिकल टेस्ट कराने के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने गया था. उसी दौरान पत्रकार बनकर आए तीन युवकों ने अतीक और अशरफ फर अंधाधुंध फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने तीनों ही हमलावरों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *