Seema Haider: पासपोर्ट, शादी. 5 सबूत जो बताते हैं सीमा के दिल में सचिन नहीं ‘चोर’ है!
शुरुआत से अभी तक कई चीज़ें ऐसी सामने आई हैं, जिनपर सीमा घिरी हैं और यह कन्फ्यूजन लगातार सीमा हैदर की कहानी में गड़बड़ी होने का इशारा करता है. सीमा हैदर से जुड़े ऐसे ही पांच सबूतों पर नज़र डालिए…
1. डेट ऑफ बर्थ की गड़बड़ी:
सीमा हैदर ने शुरुआती पूछताछ और इंटरव्यू में जो उम्र बताई थी, वह 30 साल थी. लेकिन उन्होंने जो अपना पहचान पत्र दिखाया, उसमें उनकी जन्म की तारीख 1 जनवरी 2002 बताई गई. पाकिस्तान में जो सीमा हैदर का हलफनामा सामने आया था, उसमें उनकी पैदाइश 1994 की है.
2. सीमा के कितने पासपोर्ट?:
सीमा हैदर के पास आखिर कितने पासपोर्ट हैं, क्योंकि उन्होंने शुरुआती जानकारी सिर्फ अपने पासपोर्ट की दी थी. लेकिन पुलिस को उनके पास से दो पासपोर्ट मिले हैं, जो पाकिस्तान के पते पर बने हैं. दोनों ही पासपोर्ट में सीमा के साइन उर्दू भाषा में हैं.
3. पाकिस्तानी सेना में हैं रिश्तेदार?:
शुरुआत में सीमा ने अपने परिवार को लेकर काफी कम जानकारी दी थी, लेकिन उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के बयान के बाद चीज़ें बिगड़ीं. गुलाम हैदर ने ही सीमा के भाई और चाचा के पाकिस्तानी सेना में होने की बात की थी, हालांकि सीमा इस दावे को बार-बार नकार रही हैं.
4. लव मैरिज या जबरन शादी!:
सचिन के प्यार में भारत आने का दावा करने वालीं सीमा हैदर ने पाकिस्तान में अपनी शादी को लेकर अलग-अलग बातें कीं. सीमा ने पहले अपने परिवार द्वारा जबरन शादी कराने की बात कही, लेकिन गुलाम हैदर ने लव मैरिज की बात सामने आई थी. इसके बाद सीमा हैदर का एक हलफनामा सामने आया था, जिसमें उनकी गुलाम हैदर से रजामंदी के साथ शादी की बात सामने आई थी.
5. जासूस या प्यार?:
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा कैसे इतनी शुद्ध हिन्दी और अंग्रेजी लिख-बोल रही हैं, कैसे कम पढ़ी लिखी सीमा खुद इतना सब हैंडल करने के बाद पाकिस्तान से नोएडा तक पहुंच जाती हैं. सीमा बार-बार दावा कर रही हैं कि वह सिर्फ सचिन मीणा के प्यार में यहां पहुंची हैं, लेकिन जांच एजेंसियों को यह बात रास नहीं आ रही है क्योंकि सीमा के फोन की चैट और हिस्ट्री अलग बातें बता रही हैं.
सीमा और सचिन से जारी है पूछताछ
दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और वह मई महीने में भारत आई थीं. सीमा और सचिन मीणा की दोस्ती पबजी के जरिए हुई, दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हुआ. मार्च में सीमा पाकिस्तान से नेपाल आई और फिर नेपाल के जरिए नोएडा पहुंचीं. यहां जुलाई में सीमा के पाकिस्तानी नागरिक होने का खुलासा हुआ, जब वह सचिन के साथ कानूनी शादी करने की कोशिश में थीं.
सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन वह अब जमानत पर हैं. दोनों से यूपी एटीएस पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें पाकिस्तान से कनेक्शन, जासूसी एंगल और पाकिस्तानी सेना से जुड़ी बातें पूछी जा रही हैं.