1 min read
संभल पर संसद से सड़क तक बवाल, 25 लोग गिरफ्तार; सांसद और विधायक के बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का काम पूरा किया गया. इस दौरान इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस और सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे. बावजूद इसके इलाके में पत्थरबाजी के साथ-साथ वाहनों में आग लगाने की घटनाएं भी सामने आई. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. संभल में हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही पुलिस ने इंटरनेट सेवा को भी 24 घंटों के लिए बंद कर दिया है. इतना ही नहीं दंगे भड़काने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.